नब बर्ष (2013) की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ। मंगलमय हो आपको नब बर्ष का त्यौहार जीवन में आती रहे पल पल नयी बहार ईश्वर से हम कर रहे हर पल यही पुकार इश्वर की कृपा रहे भरा रहे घर द्वार.
मुझे साहित्य से बहुत प्यार है। साहित्य की वादियों में ही भटकते रहने को मन करता है। ज्यादा जानती नहीं हूँ पर मेरे अन्तःकरण में बहुत सी ऐसी बातें हैं जो कभी तो आत्ममंथन करती हैं और कभी शब्दों में ढलकर रचनाओं का रूप ले लेती हैं। वही सब आपके साथ बाँटना चाहूँगी।
3 comments:
बहुत अच्छी पेंटिंग्स हैं.
KHUBSURAT...BAHUT HI KHUBSURAT
बहुत अच्छी पेंटिंग्स हैं.बेह्तरीन अभिव्यक्ति
नब बर्ष (2013) की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
मंगलमय हो आपको नब बर्ष का त्यौहार
जीवन में आती रहे पल पल नयी बहार
ईश्वर से हम कर रहे हर पल यही पुकार
इश्वर की कृपा रहे भरा रहे घर द्वार.
Post a Comment